लखनऊ, उत्तर प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा- ‘संगठन सरकार से बड़ा है’ उन्होंने अपने इस इशारे पर ज़ोर भी दिया है क्योंकि उन्होंने इस ट्वीट पर अपने ट्विटर अकाउंट पर पिन किया है. केशव मौर्या के इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ झलक रही है और इसके बड़े मायने भी निकलने शुरू हो गए हैं.
दरअसल, भाजपा यूपी में नए अध्यक्ष की तलाश में हैं और पिछले पांच महीने से नए नाम पर मंथन चल रहा है. लेकिन, पार्टी को एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो मिशन 2024 को ध्यान में रखकर संगठन को और मजबूती दे सके. हाल ही में पार्टी ने प्रदेश में नए संगठन महामंत्री को भी नियुक्त किया है, वहीं अब पार्टी अध्यक्ष की तलाश भी जल्द पूरी करना चाहती है.
कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘संगठन सरकार से बड़ा है’. बस उनके इसी ट्वीट से सियासी गलियारों में ये हलचल है कि केशव मौर्य भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी को अध्यक्ष के रूप में एक ऐसे चेहरे की तलाश है, जो लोकप्रिय हो और जिसे अनुभव भी हो. साथ ही जिसे संगठन का कुशल शिल्पी भी माना जाता हो. इसके साथ ही यूपी में जातीय समीकरण का भी ध्यान रखना है, माना जा रहा है कि इन सभी खांचों में केशव प्रसाद मौर्या बखूबी फिट बैठते हैं. हालांकि, चर्चा ये भी है कि पार्टी ब्राह्मण और दलित के नाम पर भी विचार कर रही है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की रेस में केशव प्रसाद मौर्या का नाम सबसे आगे नज़र आ रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…