लखनऊ. कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसे मामलों और नाबालिग से रेप के मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौत की सजा की वकालत की है. राज्य सरकार नाबालिग से रेप पर फांसी की सजा के लिए केंद्र सरकार से कानून बनाने का प्रस्ताव भेजेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान औऱ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी रेप के मामले में मौत की सजा की वकालत कर चुकी हैं.
योगी आदित्यनाथ रेप मामलों पर बोलते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं. देश के कई इलाकों से मांग उठ रही है कि नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में बीट इंचार्ज से लेकर एसएसपी तक की जवाबदेही तय होगी. महिला हेल्प लाइन 1090 को और अधिक प्रभावी बनाकर इसे यूपी 100 और एंटी रोमियो स्क्वॉड से जोड़ा जाएगा.
बता दें कि लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दुराचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना जरूरी है. नाबालिग लड़कियों से बलात्कार करने वालों को सजा-ए-मौत के लिए कानून में जरूरी प्रावधान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को एक प्रस्ताव भेज रही है.
कश्मीर में नाबालिग से रेप का एक और सनसनीखेज मामला उजागर, PDP विधायक पर आरोप
कठुआ-उन्नाव मामले पर बोले मनमोहन सिंह- बोलने की जो मुझे सलाह दी थी उस पर खुद अमल करें मोदी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…