Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नाबालिग से रेप पर मौत की सजा के पक्ष में हैं योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी

नाबालिग से रेप पर मौत की सजा के पक्ष में हैं योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी

नाबालिग से दुराचार के आरोपितों को मृत्युदंड की सजा दिलाए जाने की केंद्र सरकार की पहल के साथ प्रदेश सरकार भी खड़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ
  • April 19, 2018 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. कठुआ और उन्नाव गैंगरेप जैसे मामलों और नाबालिग से रेप के मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौत की सजा की वकालत की है. राज्य सरकार नाबालिग से रेप पर फांसी की सजा के लिए केंद्र सरकार से कानून बनाने का प्रस्ताव भेजेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान औऱ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भी रेप के मामले में मौत की सजा की वकालत कर चुकी हैं.

योगी आदित्यनाथ रेप मामलों पर बोलते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. हम कानूनी सलाह ले रहे हैं. देश के कई इलाकों से मांग उठ रही है कि नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में बीट इंचार्ज से लेकर एसएसपी तक की जवाबदेही तय होगी. महिला हेल्प लाइन 1090 को और अधिक प्रभावी बनाकर इसे यूपी 100 और एंटी रोमियो स्क्वॉड से जोड़ा जाएगा.

बता दें कि लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दुराचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना जरूरी है. नाबालिग लड़कियों से बलात्कार करने वालों को सजा-ए-मौत के लिए कानून में जरूरी प्रावधान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को एक प्रस्ताव भेज रही है.

कश्मीर में नाबालिग से रेप का एक और सनसनीखेज मामला उजागर, PDP विधायक पर आरोप

कठुआ-उन्नाव मामले पर बोले मनमोहन सिंह- बोलने की जो मुझे सलाह दी थी उस पर खुद अमल करें मोदी

Tags

Advertisement