Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः SP-BSP के साथ पर CM योगी का तंज- केले और बेर का कोई मेल नहीं

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः SP-BSP के साथ पर CM योगी का तंज- केले और बेर का कोई मेल नहीं

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया है. सपा-बसपा के साथ आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता. सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. गौरतलब है कि बसपा के ऐलान के बाद उन अटकलों को बल मिल गया है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी अब सपा-बसपा यानी भतीजे अखिलेश यादव और उनकी बुआजी यानी मायावती हाथ मिला सकते हैं. बताते चलें कि 11 मार्च को दोनों सीटों पर उपचुनाव होंगे और 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Yogi Adityanath
  • March 4, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. रविवार को उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशियों के समर्थन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव और मायावती के हाथ मिलाने की खबरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता. सीएम ने कहा कि अब आप लोग खुद तय करें कि केला कौन है और बेर कौन? योगी ने आगे कहा कि मायावती को यह भी याद रखना चाहिए कि गेस्ट हाउस कांड को किसने अंजाम दिया था. उनके द्वारा बनाए गए स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन लोग दे रहे थे?

सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पांच राज्यों में चुनाव हार चुकी है. उनका यह रिकॉर्ड और तेजी से आगे बढ़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग तय करें कि राहुल गांधी उनके लिए कितने उपयोगी हैं. पूर्वोत्तर राज्यों (त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय) में बीजेपी की जीत और पार्टी की बढ़ती दावेदारी पर खुशी जताते हुए उन्होंने इसे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया.

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले 5 बार से गोरखपुर से सांसद थे. सूबे की सत्ता संभालने के बाद उन्हें सांसद पद से त्यागपत्र देना पड़ा. बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र शुक्ला को यहां से टिकट दिया गया है. फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से प्रवीण कुमार निषाद को टिकट दिया गया है. फूलपुर में सपा की ओर से नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल के सामने होंगे.

गोरखपुर उपचुनावः BJP प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला बोले- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों की जब्त होगी जमानत

Tags

Advertisement