Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP विधानसभा में बोले CM योगी आदित्‍यनाथ- ईद नहीं मनाता, मुझे हिन्‍दू होने पर गर्व है

UP विधानसभा में बोले CM योगी आदित्‍यनाथ- ईद नहीं मनाता, मुझे हिन्‍दू होने पर गर्व है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि वह ईद नहीं मनाते क्योंकि वह हिंदू हैं और उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ढोंग और पाखंड नहीं करती. पार्टी के जो अंदर है वही बाहर है.

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath
  • March 7, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है. मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है. सीएम योगी ने कहा, ‘मैं ईद नहीं मनाता हूं, मैं हिंदू हूं. मुझे गर्व की अनुभूति होती है. घर में बैठकर कोई जनेऊ पहने और बाहर टोपी पहनकर निकले, यह ढोंग और पाखंड बीजेपी सरकार नहीं कर सकती. ऐसा वो लोग करते हैं, जिनके मन में पाप होता है. अगर कोई ईद का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाना चाहता है तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और उन्हें सुरक्षा भी देगी.’

मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनाई, ईद कहां मनाएंगे? मैंने कहा कि मैं ईद नहीं मना पाऊंगा. मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता लेकिन शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी.’ इस दौरान सीएम ने सपा-बसपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें अवसरवादी थीं. बीजेपी के जो अंदर है वही बाहर है.

सीएम ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकारें बच्चों को ‘ग से गधा’ पढ़ाती थीं लेकिन उनकी सरकार ने छात्रों को ‘ग से गणेश’ बोलना सिखाया. सीएम ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी को भी नीचे लाया जाएगा जैसे त्रिपुरा में लाल झंडे को नीचे लाया गया. सीएम ने कहा, ‘त्रिपुरा में लाल झंडे को डुबा दिया है. प्रदेश में लाल टोपी को डुबा देंगे. लाल टोपी नहीं चलेगी. अब भगवा का समय आ गया है, केसरिया का समय आ गया है. लाल झंडे के बाद अब लाल टोपी की बारी है.’ सीएम यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, ‘भारत नहीं टूटेगा लेकिन भारत को तोड़ने वालों को तोड़ देंगे.’

सीएम ने आगे कहा कि उन्हें भारत की परंपरा और विरासत पर गौरव की अनुभूति होती है. तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी उनकी सरकार ने इसका उपयोग किया है. सीएम ने कहा, हमारे पास (उत्तर प्रदेश) धार्मिक पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. काशी, अयोध्या हमारे पास हैं. सपा-बसपा की सरकारें काशी में काम नहीं करने देती थीं. यह लोग अयोध्या को बिजली नहीं देते थे. मथुरा में विकास होने नहीं दिया. अयोध्या में रामलला की परंपरा, चित्रकूट में कीर्तन की परंपरा बंद करा दी गई. पिछले 11 माह में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है.

इस दौरान योगी ने अराजक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को कासगंज में चंदन गुप्ता नामक युवक की हत्या कर दी गई. तिरंगे की आन-बान-शान के लिए देश का नागरिक अपने आपको समर्पित करता है लेकिन कासगंज में जो हुआ, वह निंदनीय है. सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी. तिरंगा यात्रा पर जबरन रोक लगाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सीएम के भाषण पर कटाक्ष करते हुए विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वह पूरे मुख्यमंत्री नहीं हैं. पूरा मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें कई प्रयास करने होंगे. वह केवल हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं. फिलहाल 11 मार्च तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है.

सपा-बसपा की विपक्षी एकता को कांग्रेसी झटका, गोरखपुर और फूलपुर से नहीं हटाएगी कैंडिडेट

Tags

Advertisement