Yogi Adityanath on Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रहा है तो मामला हमे दिया जाय 24 घंटे में इसका निपटारा कर देंगे.
लखनऊ. अयोध्या राम मंदिर को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने में देरी कर रहा है और इसपर निर्णय देने के बजाए तारीख पर तारीख सुना रहा है. मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को जल्द सुनाने में असमर्थ है तो वह केस को हमें सौंप दे. 24 घंटो के भीतर पूरा मामला सोल्व हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर को लेकर जनता काफी दिनों से इंतजार कर रही है अगर सही समय पर फैसला नहीं आया तो उनका सब्र का बांध टूट सकता है. जनता का धैर्य अब खत्म होता नजर आ रहा है. लेकिन फिर भी सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला नहीं सुनी रही है. अगर कोर्ट से ये काम नहीं हो रहा तो हमसे कहे इस मामले को 24 घंटे में सुलझा देंगे.
सीएम योगी ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अदालत को जल्द ही अपना फैसला देना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं कर पा रही है, तो हमें इस मुद्दे को सौंप देना चाहिए. हम 24 घंटे के अंदर राम जन्मभूमि विवाद को सुलझा लेंगे, हम 25 घंटे नहीं लेंगे.
बता दें सुप्रीम कोर्ट लगातार राम मंदिर पर सुनवाई की तारीख सुना रहा है लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ. 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख रखी थी जिसमें भी कोई फैसला नहीं सुनाया गया. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 जनवरी रखी है.