UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक लगा दी गई है यानि प्रिंट मीडिया या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं […]
उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक लगा दी गई है यानि प्रिंट मीडिया या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश चुनाव पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. यानि ना तो एग्जिट पोल प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की मंजूरी है. जो भी इस नियम का उललंघन करेगा, उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा उसे दो साल की जेल भी हो सकती है.
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे, उनका मानना था कि ओपिनियन पोल से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. अब निर्वाचन आयोग ने 7 फरवरी से 10 मार्च 4 बजे तक रोक लगा दी है.