उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस समय गीतों के चारों ओर घूम रहा है, समजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गीतों के जरिए एक दुसरे पर वार-पलटवार कर रही है. कुछ दिनों पहले नेहा सिंह राठौड़ ने ‘यूपी में का बा’ गाया था जिसके जवाब में कई गीत निकले, इसी कड़ी में कवयित्री अनामिका अंबर ने ‘यूपी में बाबा’ गाकर नेहा के गीत का जवाब देने की कोशिश की है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत भाजपा सांसद रवि किशन ने सबसे पहले गाना “यूपी में सब बा” गाना लॉन्च किया था, जिसके जवाब में नेहा सिंह राठौड़ ने “यूपी में का बा” निकाला. नेहा का यह गाना रातों रात वायरल हो गया. इस गाने ने सोशल मीडिया पर इतनी धूम मचाई कि चाहे कोई भाजपा का समर्थक हो या विरोधी हर किसी की जुबान पर “यूपी में का बा” बस गया है. उनका यह गीत इतना हिट हुआ कि गायिका को यूपी में का बा पार्ट 2 लाना पड़ा. अब इस गाने के जवाब में कवयित्री अनामिका अंबर ने “यूपी में बाबा” निकाला है.
कवयित्री अनामिका अंबर ने बुंदेलखंडी भाषा में नेहा के यूपी में का बा का जवाब दिया है. बुंदेली में इस गाने का जवाब देते हुए अनामिका के कहती हैं- “यूपी में गोरखपुर के संन्यासी हैं जिनके मन के काशी और मथुरा बसा हुआ है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि लखनऊ में जब से योगी आए हैं तब से यूपी में उदासी मिट गई है. राजमहल को मंदिर कर दिया, जनता को दिया बुलावा है … यूपी में बाबा है, यूपी में बाबा।
गौरतलब है इससे पहले चुनावी गीत के रूप में यूपी में सब बा, यूपी में का बा, यूपी में इ बा, यूपी में का बा पार्ट 2 और यूपी में बाबा आ चुके हैं.
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…