UP Chunav 2022: लखनऊ, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहाँ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाली है, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में अगर हंग असेंबली हुई […]
लखनऊ, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहाँ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाली है, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में अगर हंग असेंबली हुई तो वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बाहर रखने के लिए किसी भी दल को समर्थन देने को तैयार हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा यदि किसी सरकार में आम आदमी पार्टी को शामिल होने का मौका मिला तो पार्टी उन सभी गारंटी को पूरा करवा लेगी जो उन्होंने जनता को दी है.
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान हो चुका है, अब चौथे चरण के मतदान से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने प्रदेश में अपनी रैलियां और जनसभाएं बढ़ा दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को चुनाव प्रचार करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचे. यहाँ उन्होंने एक रैली में कहा कि इस समय जितने भी सर्वे आ रहे हैं उन सब के हिसाब से उन्हें लग रहा है कि प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाली है, ऐसे में उनका कहना है कि अगर प्रदेश में हंग असेंब्ली हुई तो भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए वो किसी भी पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि, प्रदेश में वो अगर वो सरकार में आते हैं तो वे अपने सभी वादें पूरे करेंगे.
लखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ”बढ़-चढ़कर वोट देना, जितनी भी सीटें आएं चिंता मत करना जितनी भी सीटें आएंगी, अगर प्रदेश में हंग हाउस हुआ, बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम सरकार में अपने सारे वादें पूरे करेंगे.”
केजरीवाल ने आगे भाजपा पर निशाना साधते और सपा का साथ देते हुए कहा कि, ”कल मैंने सुना, प्रधानमंत्री आकर बोले कि देश में जो भी साइकिल चलाते हैं, वे सारे आतंकवादी हैं, पीएम का यह बयान तो देश के सभी गरीब भाई बहनों को जो साइकल चलाते हैं, उन्हें चोट पहुँचाना है.”
केजरीवाल ने तो उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में भाजपा विरोधी धड़े का साथ देने का साफ़ संकेत दे दिया है, अब प्रदेश में मुख्यमंत्री का सेहरा किसके सर सजता है ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.