UP Chunav 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास है इतनी संपत्ति

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तौर पर समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा उभरती नज़र आ रही है, इसी कड़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विपक्ष के बड़े चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं. 40 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं अखिलेश नामांकन पत्र […]

Advertisement
UP Chunav 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास है इतनी संपत्ति

Aanchal Pandey

  • February 1, 2022 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Chunav 2022:

उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तौर पर समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा उभरती नज़र आ रही है, इसी कड़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विपक्ष के बड़े चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं.

40 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं अखिलेश

नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के पास करीब 40 करोड़ रुपये संपत्ति है. इसमें बैंक में जमा पैसे और चल-अचल संपत्ति दोनों को शामिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश के अलग-अलग बैंक खातों में 8.43 करोड़ रुपये जमा हैं. अखिलेश करीब 17.93 एकड़ जमीन के मालिक हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करोड़ों रुपये है.

अखिलेश के नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये गैर कृषि भूमि और कई मकान भी हैं.

अखिलेश पर लाखों का कर्जा

कर्जे की बात करें तो अखिलेश यादव पर बैंक समेत अन्य कर्ज करीब 28.97 लाख रुपये का है. वहीं बात अगर उनकी पत्नी डिंपल यादव की करें तो डिंपल यादव के बैंक खाते में 58 लाख 92 हजार रुपये जमा हैं.

बैकों में जमा नकद के अलावा अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव 4 करोड़ 76 लाख 84 हजार रुपये की चल संपत्ति, वहीं 10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालकिन हैं.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

Advertisement