उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन देर रात भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे गठबंधन प्रत्याशियों के एजेंटों को धमका रहे हैं.
शामली विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर युवक द्वारा गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में धमकी देने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि भाजपा एमएलसी के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान का है. इस वीडियो में मनीष चौहान खुलेआम युवकों को धमकाकर उनसे पर्ची तक फड़वा रहे हैं. बता दें शामली विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में स्थित बूथ के पास मनीष चौहान गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों को धमकाते नज़र आए.
वायरल वीडियो में भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों से कहते दिख रहे हैं कि उनकी हिम्मत कैसे हो गई उनके खिलाफ एजेंट बनने की. धमकी देते हुए मनीष चौहान ने एजेंटों के पहचान पत्र भी छीनकर फाड़ डाले. उन्होंने एजेंट को धमकाते हुए कहा, अगर उन्होंने गांव में आना बंद कर दिया तो उन्हें इसके बहुत बड़े दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यही नहीं एजेंट के परिचय पत्र को भी उन्होंने मौके पर फाड़ दिया.
इस वायरल वीडियो पर विपक्षी दलों के लोगों ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कई लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है, साथ ही पुलिस में भी मामले की शिकायत की है. इस मामले में शामली के डीएम जसजीत कौर ने शिकायतकर्ताओं से आश्वासन देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के लिए एक टीम बनाकर जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…