UP Chunav 2022: भाजपा एमएलसी के बेटे की खुलेआम धमकी, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे खिलाफ किसी और का एजेंट बनने की

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन देर रात भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा […]

Advertisement
UP Chunav 2022: भाजपा एमएलसी के बेटे की खुलेआम धमकी, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे खिलाफ किसी और का एजेंट बनने की

Aanchal Pandey

  • February 11, 2022 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Chunav 2022:

उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो गया, लेकिन देर रात भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे गठबंधन प्रत्याशियों के एजेंटों को धमका रहे हैं.

भाजपा एमएलसी के बेटे ने फड़वाई पर्ची

शामली विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर युवक द्वारा गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में धमकी देने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि भाजपा एमएलसी के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान का है. इस वीडियो में मनीष चौहान खुलेआम युवकों को धमकाकर उनसे पर्ची तक फड़वा रहे हैं. बता दें शामली विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में स्थित बूथ के पास मनीष चौहान गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों को धमकाते नज़र आए.

हिम्मत कैसे हुई हमारे खिलाफ एजेंट बनने की- मनीष चौहान

वायरल वीडियो में भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान गठबंधन प्रत्याशी के एजेंटों से कहते दिख रहे हैं कि उनकी हिम्मत कैसे हो गई उनके खिलाफ एजेंट बनने की. धमकी देते हुए मनीष चौहान ने एजेंटों के पहचान पत्र भी छीनकर फाड़ डाले. उन्होंने एजेंट को धमकाते हुए कहा, अगर उन्होंने गांव में आना बंद कर दिया तो उन्हें इसके बहुत बड़े दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यही नहीं एजेंट के परिचय पत्र को भी उन्होंने मौके पर फाड़ दिया.

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

इस वायरल वीडियो पर विपक्षी दलों के लोगों ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कई लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है, साथ ही पुलिस में भी मामले की शिकायत की है. इस मामले में शामली के डीएम जसजीत कौर ने शिकायतकर्ताओं से आश्वासन देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के लिए एक टीम बनाकर जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

यह भी पढ़ें:

UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

Power Minister R K Singh Virtual Meeting ऊर्जा मंत्री ने भारत के Energy Transition Goals पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की चर्चा

Advertisement