UP Chunav 2022: कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में गुरूवार को छठे चरण का मतदान (UP Chunav 2022) होना है, लेकिन मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है. बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा […]
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में गुरूवार को छठे चरण का मतदान (UP Chunav 2022) होना है, लेकिन मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है. बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में मतदाता सूची देने गए थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के अनुसार, आचार संहिता उल्लंघन के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस अशोक मौर्य से पूछताछ कर रही है.
कुशीनगर के डीएम एस राज लिंगम अशोक मौर्य की गिरफ्तारी की खबरों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि शाम को उन्हें जानकारी मिली थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांट रहे हैं और प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
डीएम ने बताया कि शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची जहां 3 गाडियां और 7 से 8 लोग मौजूद थे, इस दौरान अशोक मौर्य भी वहां मौजूद थे. इसके बाद पुलिस टीम अशोक मौर्य को पूछताछ के लिए थाने ले गई. डीएम ने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. 48 घंटों के अंदर जो उस विधानसभा का मतदाता नहीं है, उसे वहां नहीं रहना चाहिए, पर अशोक मौर्य वहां पर पाए गए, इसलिए उनके खिलाफ जांच की जा रही है.
बता दें कि बीते दिनों कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर भी पथराव हुआ था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा समर्थकों पर पथराव का आरोप लगाया था.