Elections 2022: नई दिल्ली, Elections 2022: देश के पांच राज्यों में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब जनसभाओं में 500 की जगह 1000 लोग शामिल हो पाएंगे. चुनाव आयोग ने पाबंदियों में दी ढिलाई चुनाव आयोग ने चुनाव […]
नई दिल्ली, Elections 2022: देश के पांच राज्यों में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब जनसभाओं में 500 की जगह 1000 लोग शामिल हो पाएंगे.
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर लगी पाबंदियों में कुछ ढिलाई दी है, जिसके तहत अब 1000 लोगों के साथ सभा का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि रैलियों पर लगी रोक को अब भी हटाया नहीं गया है. इसके अलावा डोर तो डोर प्रचार अभियान में भी 10 की जगह 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. बता दें कि चुनावी राज्यों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.
साथ ही, चुनाव आयोग ने सोमवार को फैसला लिया है कि अब 500 की जगह 1000 लोगों के साथ सभा की जा सकती है. इसके साथ ही, इंडोर बैठक में भी आयोग ने 300 की जगह 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है.
गौरतलब है इससे पहले चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी, जिसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक किया गया और फिर इसे खींचकर 31 जनवरी तक कर दिया गया.