UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के तहत कांग्रेस ने 27 सीटों पर 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की इस सूची के तहत 89 में 37 महिला उम्मीदवारों को […]
उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के तहत कांग्रेस ने 27 सीटों पर 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की इस सूची के तहत 89 में 37 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इससे पहले पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, जिसमें से 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने महिला दांव खेला है. कांग्रेस ने इस बार ज्यादातर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के लिए कई घोषणाएं भी की हैं, जिसमें महिलाओं को फ्री स्कूटी, स्मार्टफोन और टैबलेट देना शामिल है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ अभियान भी शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत बीते दिन भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी भी कांग्रेस में शामिल हो गई.