सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का चुनाव (UP Chunav 2022) प्रचार थमने के बाद सिद्धार्थनगर पहुंचे सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा वाले आजकल बहुत एबीसीडी सिखा रहे हैं, अब हमने भी तय कर लिया कि उन्हें हिंदी सिखाएंगे. ‘काका’ चले गए, अब बाबा भी जाएंगे!’
अखिलेश यादव सिद्धार्थनगर में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर वार किया. भाजपा पर वार करते हुए अखिलेश यादव बोले, ‘बीजेपी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कारोबार बढ़ेगा लेकिन जीएसटी आने के बाद ना कारोबार बढ़ा ना रोजगार मिला. मैं महात्मा बौद्ध की धरती को नमन करता हूँ, यहां से ना केवल भाईचारे का संदेश जाता है बल्कि सदियों से यहां से प्रेम का संदेश गया है. आप सब का जोश और उत्साह भरोसा दिला रहा है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.’
बलरामपुर में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर कटाक्ष किया, अखिलेश यादव ने सपा सरकार में शुरू किए गए डायल 100 का उल्लेख करते हुए कहा कि, बाबा मुख्यमंत्री ने जब से 100 नंबर का 112 कर दिया तब से प्रदेश में हमारी पुलिस का कबाड़ा भी हो गया है. उन्होंने आगे कहा, 100 नंबर थी तो पुलिस ईमानदार थी, लेकिन जैसे ही नंबर बदला तो पुलिस भी बेइमान हो गई. अखिलेश ने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि, लखनऊ के स्टेडियम में मैच था, बाबा ने न जाने किसको भेज दिया पूरा खाना खा गए.
गौरतलब है, प्रदेश में चार चरणों पर वोटिंग हो चुकी है और रविवार पांचवें चरण के लिए मतदान किया जाना है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…