उत्तर प्रदेश, UP Chunaav 2022: पांच चुनावी राज्यों में विधानसभा के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में राजनीतिक दल-बदल जारी है. चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 7 विधायकों ने सपा ज्वाइन की, जिस दौरान कार्यालय में जमकर कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई गई.
सपा कार्यलय में विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद जमकर जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जबकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. इस बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ये कार्यक्रम बिना अनुमति के हुआ है, सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम को सपा कार्यालय भेजा गया है. अब उनकी रिपोर्ट के आधार पर समाजवादी पार्टी पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने इन पांच सालों में यूपी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.
अखिलेश ने आगे सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि उनकी 11 मार्च की गोरखपुर टिकट है, लेकिन बीजेपी से विधायकों के आने से वह आज ही लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं. अखिलेश ने आगे सीएम पर वार करते हुए कहा, “बाबा को या तो क्रिकेट खेलना आता ही नहीं है और अगर आता है तो इसबार उनसे कैच छूट गया है.”
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…