Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी आदित्यनाथ के मंत्री ओपी राजभर बोले- मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय करने से ट्रेन टाइम पर नहीं आ जाएगी

योगी आदित्यनाथ के मंत्री ओपी राजभर बोले- मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय करने से ट्रेन टाइम पर नहीं आ जाएगी

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि स्टेशन का नाम बदलने से विकास नहीं होगा और ट्रेन टाइम से नहीं हो जाएगी.

Advertisement
UP Cabinet Minister OP Rajbhar attacks yogi adityanath
  • August 5, 2018 11:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. ओपी राजभर ने इस बार मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने को लेकर योगी सरकार और केंद्र सरकार को घेरा है. ओपी राजभर ने कहा कि मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने से ट्रेन टाइम पर आना शुरू नहीं हो जाएंगी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) अध्यक्ष राजभर ने कहा कि स्टेशन का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. सिर्फ नाम बदलने से विकास नहीं हो जाता. उन्हें रेलवे के कुप्रबंधन को सुधारना होगा. ओम प्रकाश राजभर का यह पहला मामला नहीं है जब वे खुद के समर्थन वाली सरकार का विरोध जता रहे हैं. इससे पहले भी वे सरकार की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते.

ओम प्रकाश राजभर राज्यसभा चुनाव से पहले भी अपनी शर्त पर ही बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की बात कर चुके हैं. इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव में ओपी राजभर ने कहा था कि योगी सरकार में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता. इसीलिए वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद ही बीजेपी प्रत्याशी को वोट करेंगे.

इसके बाद ओपी राजभर अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन के दौरान बगावत के मूड में नजर आए थे. राजभर ने बेटे की शादी का रिशेप्शन अपने पैतृक गांव में रखा था. वहां उनके घर के पास से रिसेप्शन स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था. इस दौरान वे खुद ही फावड़ा लेकर रास्ता बनाते नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि अधिकारी बगैर रिश्वत लिए काम नहीं करते. इसीलिए उन्हें खुद ही रास्ता तैयार करना पड़ रहा है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम किए जाने के बाद मुगलसराय स्टेशन पर चढ़ा भगवा रंग

मुगलसराय स्टेशन के नए नाम पर संसद में ‘महाभारत’, SP सांसद ने कहा- भूगोल बदल रही है सरकार

Tags

Advertisement