लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर ओम प्रकाश राजभर ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर सवाल उठा चुके ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि वह उनके नेतृत्व में खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इससे भी आगे बढ़कर आरोप लगाए कि विधानमंडल की बैठक में उनके लिए कुर्सी नहीं लगाई जाती. इसे उपेक्षा ही कहा जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि कैबिनेट में सबकी बात सुनी जाती है, पर फैसले कुछ चार-पांच लोग ही लेते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है मुझे उपेक्षित किया जा रहा है. बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन जारी रहने या टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 अप्रैल को लखनऊ आ रहे हैं. मैं उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करूंगा और उसके बाद पार्टी के अगले कदम के बारे में तय करूंगा.
वीडियो में खुद को बताया सबसे बड़ा गुंडा
इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में वे खुद को प्रदेश का सबसे बड़ा गुंडा बता रहे हैं. वीडियो में राजभर कह रहे हैं कि जिस पार्टी की 21 राज्यों के अलावा केंद्र में भी सरकार हो, उस सरकार में वह चार विधायकों के साथ शामिल हैं. वीडियो में वे यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपनी लड़ाई, विचार और सिद्धांत को लेकर पार्टी से लड़ते रहते हैं. सरकार में भी लड़ते रहते हैं.
योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया
योगी आदित्यनाथ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, दलित सांसदों की नाराजगी पर हुई चर्चा
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…