लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज योगी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले भी लिए गए. योगी सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों तरफ के लोगों को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिसमें से सबसे बड़ा फैसला यही है कि अब यूपी से NCR के बाकी राज्यों (हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान) में घुसने पर कैब्स आदि से अलग से रोड टैक्स नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों को अब पहले के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा भेजे जाएंगे, साथ ही इन्हें और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी.
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि दी जाएगी, बेसिक शिक्षा विभाग में 1100 की जगह बच्चों को अब 1200 रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे. इसके साथ-साथ बेसिक स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म, कापियां और पेंसल-कटर भी मुफ्त में दिया जाएगा.
बैठक में प्रस्ताव पास होने के पास अब रोड टैक्स नहीं देना होगा. मतलब यूपी से एनसीआर में जाने वाली गाड़ियों जैसे- स्कूल वैन, कैब, एम्बुलेंस आदि पर अब रोड टैक्स नहीं देना होगा. अभी तक एनसीआर में रोजाना आवाजाही के लिए कैब और टैक्सी वालों को एक्स्ट्रा रोड टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब चार राज्यों से करार के बाद यूपी के लोगों को रोड टैक्स नहीं देना होगा.
इससे एनसीआर में कैब और टैक्सी चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है, इससे इनमें सफर करने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा.
जानकारी के मुताबिक, कैब और टैक्सी चलाने वालों को एक ही टैक्स देना होगा जो शुरुआत में ही जमा हो जाएगा, इसके बाद कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा स्कूली बसों-गाड़ियों, हॉस्पिटल में चलने वाली गाड़ियों, रोडवेज बसों को भी टैक्स नहीं देना होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…