गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीतकर भाजपा ने बचाई अपनी साख, ये रहा इतिहास

लखनऊ. Gola gkarnnath election: उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है और भाजपा ने इस सीट को जीत कर अपनी साख बचा ली है. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन की वजह से खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और […]

Advertisement
गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीतकर भाजपा ने बचाई अपनी साख, ये रहा इतिहास

Aanchal Pandey

  • November 6, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. Gola gkarnnath election: उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है और भाजपा ने इस सीट को जीत कर अपनी साख बचा ली है. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन की वजह से खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही थी, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच यहां पर सीधा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भाजपा को 34 हजार 774 वोट के अंतर से जीत मिली है. वहीं, गोला सीट हारने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

इतिहास

साल 2012 में गोला गोकर्णनाथ सीट अस्तित्व में आई थी और तब यहाँ पहली बार चुनाव हुआ था, क्षेत्र में पहले विधानसभा चुनाव के दौरान विनय तिवारी ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पहले विधायक होने का श्रेय हासिल किया, इस चुनाव में विनय तिवारी ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी बसपा की सिम्मी बानो को 19,329 मतों के अंतर से हराया था, उस समय कांग्रेस के टिकट पर अरविंद गिरि ने चुनाव लड़ा था और तब वह तीसरे स्थान पर थे.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद गिरि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए और मोदी-लहर और अपने जमीनी समर्थन के बल पर उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 55,017 मतों के प्रचंड अंतर से हराया, उन्होंने उसी विनय तिवारी को हराया जिनसे वो एक बार करारी शिकस्त पा चुके थे. गोला गोकर्णनाथ निर्वाचन क्षेत्र में पिछले 2022 के चुनाव में भाजपा ने अपनी ये सीट बरकरार रखी और अरविंद गिरि ने फिर से जीत हासिल की थी.

 

 

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

 

Advertisement