लखनऊ: मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए अभी से उत्तर प्रदेश में सभी सियासी दल अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं. हर कोई अपने ढंग से समीकरणों को साध रहा है या साधने में जुटा हुआ है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के एक सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात से राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाले बसपा के ये सांसद श्याम सिंह यादव हैं जो शनिवार(4 मार्च) को सीएम योगी से मिले. लोकसभा चुनाव से पहले उनकी इस मुलाकात को पाला बदलने से जोड़कर देखा जा आरहा है. श्याम सिंह पहले भी कई भाजपा नेताओं की तरफदारी कर चुके हैं. वह अमित शाह को भी सराहते हुए नज़र आए थे. बताया जा रहा था कि अमित शाह ने उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी.
बता दें, बसपा सांसद को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी देखा गया था. इस यात्रा में खुद मायावती शामिल नहीं हुई थीं. लेकिन बसपा सांसद श्याम सिंह यात्रा में राहुल गाँधी के साथ कदम से कदम मिलाते नज़र आए. साल 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले उनके तेवर कुछ बिखरे-बिखरे नज़र आ रहे हैं. चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से पहले श्याम सिंह अपनी नई जमीन तलाश रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो बसपा सांसद के पाला बदलने के कयास तेज हो गए हैं. माना जा रहा है कि वह साल 2024 के चुनावों को लेकर अपने कदम जमाने की तैयारी में है. इसीलिए वह कभी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नज़र आ रहे हैं तो कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…