उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. गरीब कल्याण मेला में पहुंचे भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने खूब पीटा. दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ गए थे, हंगामा बढ़ने की वजह से दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच […]
उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. गरीब कल्याण मेला में पहुंचे भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने खूब पीटा. दोनों पार्टी के समर्थक आपस में भीड़ गए थे, हंगामा बढ़ने की वजह से दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव भी हुआ.
शनिवार को सांगीपुर ब्लॉक सभागार में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर एक बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास विधायक आराधना मिश्र (मोना) लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी के ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए।
इसके बाद माहौल गरमा गया और दोनों पार्टियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घंटेभर चले बवाल में प्रमोद तिवारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई। इस अफरातफरी में विधायक आराधना मिश्र (मोना) का मोबाइल फोन गायब हो गया।