लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दलित वर्ग को साधने में लगी है। बता दें कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि पार्टी नेता दलितों के बीच जाकर सरकार के कामों का प्रचार करेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा यूपी में दलितों के साथ आत्मीयता बढ़ाएगी। इसके लिए बीजेपी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि दलित बस्तियों में जाकर अनुसूचित जाति के लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बस्ती संपर्क अभियान के माध्यम से सभी मंत्री, सांसद और विधायक घर-घर संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि एक विधायक को 4-4 विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दलित बीजेपी के मतदाता हैं, बस उन्हें अपना बनाए रखना है। चौधरी ने कहा कि उनके बीच जाकर आत्मीयता बढ़ाने की आवश्यकता है। संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दलित बस्ती में जाकर मोदी-योगी सरकार की योजनाओं केबारे में बताएं। उन्होंने कहा कि जो पात्र लोग अब तक योजनाओं से वंचित हैं उनतो लाभ दिलाएं। उन्होने कहा कि अवध, पश्चिम, काशी, कानपुर, गोरखपुर और बृज में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े सम्मेलन किए जाएंगे।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…