सहारनपुर. लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. चुनावी माहौल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक खबर आ रही है, जिसमें एक टीवी कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने आपा खो दिया और भारतीय किसान यूनियन के एक नेता को जूता मारने के लिए दौड़ पड़े. दरअसल, किसान नेता ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए, इसी पर बीजेपी नेता भड़क गए.
एक टीवी न्यूज चैनल ने लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजयेंद्र कश्यप से भारतीय किसान यूनियन के नेता अरुण राणा ने यूपी सरकार के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करने पर सवाल किया. इस पर बीजेपी नेता विजयेंद्र कश्यप नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे.
किसान नेता के साथ वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे तो विजयेंद्र कश्यप अपनी कुर्सी से उठे और जूता लेकर राणा की तरफ दौड़ पड़े. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए कश्यप को रोका और शांत किया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बीजेपी नेता पर कटाक्ष कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं. जनता के सवाल पूछे जाने पर नेता अक्सर भड़क जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं. ऐसा ही एक वाकया पिछले दिनों इटावा से बीजेपी की प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया की सभा के दौरान भी हुआ था, जिसमें उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ कोई अंगुली उठाएगा तो उसे तोड़ दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आगामी 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो जाएगी. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सातों चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा चुनाव पर वोटिंग होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…