UP BJP Leader Raises Shoe in TV Debate Show: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक टीवी डिबेट शो के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के गन्ना किसानों के भुगतान नहीं करने पर सवाल उठाने पर बीजेपी नेता ने एक किसान नेता पर जूता उठा दिया. यह वाकया कैमरेे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी माहौल में यह खबर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नुकसान पहुंचा सकती है.
सहारनपुर. लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. चुनावी माहौल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक खबर आ रही है, जिसमें एक टीवी कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने आपा खो दिया और भारतीय किसान यूनियन के एक नेता को जूता मारने के लिए दौड़ पड़े. दरअसल, किसान नेता ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए, इसी पर बीजेपी नेता भड़क गए.
एक टीवी न्यूज चैनल ने लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजयेंद्र कश्यप से भारतीय किसान यूनियन के नेता अरुण राणा ने यूपी सरकार के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करने पर सवाल किया. इस पर बीजेपी नेता विजयेंद्र कश्यप नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे.
मेरा बूट…सबसे मजबूत #BJP
सहारनपुर मे टीवी डिबेट के दौरान…
#बीजेपी जिला अध्यक्ष ने किसान नेता के किसानों के हित मे सवाल पूछने पर किसान नेता पर जूता निकालकर मारने के लिये दौडा…@R_Lakhanpal #LokSabhaElections2019 @CMYogiAdityaNat pic.twitter.com/I9pfBCC3RA— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) March 28, 2019
किसान नेता के साथ वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे तो विजयेंद्र कश्यप अपनी कुर्सी से उठे और जूता लेकर राणा की तरफ दौड़ पड़े. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए कश्यप को रोका और शांत किया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बीजेपी नेता पर कटाक्ष कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
https://twitter.com/anil_NEWS18/status/1111221653604724737
चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं. जनता के सवाल पूछे जाने पर नेता अक्सर भड़क जाते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं. ऐसा ही एक वाकया पिछले दिनों इटावा से बीजेपी की प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया की सभा के दौरान भी हुआ था, जिसमें उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को जान से मारने की धमकी तक दे दी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ कोई अंगुली उठाएगा तो उसे तोड़ दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आगामी 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो जाएगी. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सातों चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा चुनाव पर वोटिंग होगी.