बदायूं. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्य की बेटी और बदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. संघमित्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को फर्जी वोट डालने के लिए कहती नजर आ रही हैं. वे लोगों से कह रही हैं कि अगर आपको फर्जी वोट डालने का मौका मिले तो जरूर डालिएगा.
वायरल वीडियो में संघमित्रा मौर्य लोगों को बोल रही हैं कि चुनाव में वे बीजेपी को वोट करें और मौका मिले तो दूसरों का फर्जी वोट भी डाल दें. हालांकि इसके बाद वे सफाई भी दे रही हैं कि यदि मौका मिले तो ही ऐसा करें. यदि कोई वोटर नहीं हो तो उसकी जगह वोटिंग कर सकते हैं. चोरी-छुपे थोड़ा फर्जीवाड़ा चलता है.
आपको बता दें कि संघमित्रा मौर्य उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. 2014 के चुनाव में संघमित्रा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर यूपी के मैनपुरी से सपा नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गईं. बदायूं से वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है, इसलिए बीजेपी ने इस बार यहां से संघमित्रा मौर्य को मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि यूपी की बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 मई को मतदान होना है. बदायूं के अलावा तीसरे चरण में यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोटिंग होगी. राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होना है, जो कि 19 मई तक चलेगा. साथ ही लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…