लखनऊ. उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद आज बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 12 अक्टूबर की शाम को वन मंत्री के छोटे भाई अनिल सक्सेना के बेटे अमित सक्सेना ने नशे की हालत में रेस्तरां में हंगामा किया था और रेस्तरां के लोगों के साथ बदतमीज़ी की थी.
मामला उत्तर प्रदेश के जनकपुरी गुरुद्वारा के सामने सत्कार रेस्तरां है, रेस्तरां के मालिक ने बताया कि अमित यहाँ अपने दोस्तों के साथ करीब 11 बजे आए, इस दौरान रेस्तरां में कुछ ही लोग थे. आरोप है कि अमित यहाँ कार से पहुंचा, वह नशे में धुत्त था, उसने काउंटर पर कार से जोरदार टक्कर मार दी. ये सब देख चीख पुकार मच गई और जो लोग वहां खाना खा रहे थे सब भाग गए. मामला बढ़ता देख तमाम राहगीर जुट गए, जब कर्मचारियों ने अमित विरोध किया तो उसने और उसके दो-तीन साथियों ने मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. हंगामे के बारे में पता चलते ही जब रेस्तरां का मालिक वहां पहुंचा तो अमित उनसे भी भीड़ गया.
रेस्तरां के मालिक ने तुरंत ही पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए. फ़िलहाल, पुलिस को वीडियो दे दिया गया है और रेस्तरां के मालिक नरेश ने रात में ही आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत कर दी थी. इस मामले में इंस्पेक्टर (क्राइम) प्रेमनगर मेहर सिंह का कहना है कि सत्कार रेस्टोरेंट पर विवाद की सूचना आई थी जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेज दिया गया, इस मामले में सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है, उन्होंने आरोपी पर मारपीट के साथ ही तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है, वहीं अब इस मामले में आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…