Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • विधानसभा में बोले शिवपाल- सपा वाले अगर मेरा साथ लिए होते तो आज सत्ता में होते

विधानसभा में बोले शिवपाल- सपा वाले अगर मेरा साथ लिए होते तो आज सत्ता में होते

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है, इस दौरान रोज़ नए नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को शिवपाल […]

Advertisement
विधानसभा में बोले शिवपाल- सपा वाले अगर मेरा साथ लिए होते तो आज सत्ता में होते
  • May 26, 2022 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है, इस दौरान रोज़ नए नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर इधर वाले (विपक्ष) मेरा साथ ले लेते तो आज ये सत्ता पक्ष की ओर बैठे होते.

आज सत्ता में होती सपा, अगर..

शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, ‘यह सही है कि मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और दो साल पहले 100 प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया था. अगर इन 100 प्रत्याशियों को सपा ने टिकट दिया होता तो आज सपा सत्ता में होती, लेकिन सपा ने इन्हें मौका नहीं दिया, उसकी वजह से आज ये यहां (विपक्ष) बैठे हैं.’ इसके साथ ही, शिवपाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह ईमानदार हैं. फ्री राशन का जिक्र करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि आप राशन दीजिए, लेकिन इतना भी राशन मत दीजिए कि वह आलसी हो जाएं और काम-धाम करना ही छोड़ दें, बुजुर्गों की मदद कीजिए, लेकिन जवानों को आलसी मत बनाइए क्योंकि अगर वो आलसी हो जाएंग तो इमारत कैसे खड़ी होगी.

जब केशव प्रसाद पर भड़के अखिलेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी बयानबाज़ी हुई, धीरे-धीरे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को मामला शांत करवाना पड़ा. इस बहस में जब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पूछा कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी, तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिफर पड़े. और वह अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि क्या तुम अपने पिता जी का पैसा लाते हो, क्या तुमने राशन बांटा तो पिताजी के पैसे से बांटा था? अखिलेश के यह कहते ही दोनों तरफ से शोर-शराबा होने लगा और हंगामा मच गया, फिर क्या था मामला बढ़ता देख खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभाला और सबको मर्यादा में रहने की नसीहत दी.

 

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement