लखनऊ. लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने लिखा है, ‘मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की ‘पुलिस कस्टडी’ में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदायी है. इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए. महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.’
इसके बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट कर कहा है, ‘आज प्रदेश में एक मजबूर महिला इज़्ज़त गँवाकर इंसाफ़ पाने के लिए ख़ुद को जलाकर मारने की कोशिश करते-करते पुलिस कस्टडी में अपने पिता को भी गँवा बैठी है. सरकार को अपने लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अब और क्या सबूत चाहिए. प्रदेश की हर बच्ची, महिला, माता-पिता इस घटना से डरे-सहमे हैं.’ इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
बता दें कि उन्नाव की रहने वाली एक युवती ने रविवार को बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मामले की सुनवाई ना होने पर सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी. युवती का आरोप है कि बीजेपी विधायक के पास वह किसी काम से गई थी लेकिन उसने अपने साथियों के साथ कई जगह ले जाकर गैंगरेप किया.
इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की. विधायक का नाम भी एफआईआर से निकाल दिया गया. बाद में उसके पिता को ही जेल में डाल दिया गया. जहां उनकी मौत हो गई. पीड़िता का आरोप है कि विधायक ने पुलिस के साथ मिलकर उसके पिता की पिटाई की जिसके चलते उनकी मौत हुई है.
उत्तर प्रदेशः योगी सरकार का फैसला, स्वामी चिन्मयानंद पर से हटेगा शिष्या से रेप का केस
लखनऊः CM हाउस के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत, BJP विधायक पर लगाया हत्या का आरोप
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…