Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उन्नाव रेप केस: आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

उन्नाव रेप केस: आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

उन्नाव रेप केस में सीबीआई ने बांगरमऊ सीट से आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित घर से करीब 4.30 बजे हिरासत में लिया गया था.  बीजेपी विधायक, कुलदीप सिंह सेंगर

Advertisement
  • April 13, 2018 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. सीबीआई ने उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है.  बता दें कि शुक्रवार सुबह 5 बजे सीबीआई ने आरोपी विधायक को हिरासत में लिया था. आरोपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित घर से करीब 4.30 बजे गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी बीजेपी विधायक से पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपी विधायक के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं.

बता दें कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा सिफारशों मंजूर करते हुए इस केस को सीबीआई को सौंपा गया. इस केस में हाईकोर्ट ने भी सवत: संज्ञान लेते हुए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में रिपोर्ट मांगी थी और 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख रखी गई थी. उन्नाव रेप केस मामले में गुरुवार को बढ़ते दबाव के बाद विधायक और उसके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. बुधवार देर रात उन्नाव के माखी थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया. धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

मीडिया से बातचीत में पीड़िता ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि अब उसे किसी पर विश्वास नहीं है. ‘लोग मुझ पर ही सवाल उछा रहे हैं. मेरे पिता की हत्या करने के बाद और मुझे इतनी चोटों पहुंचाने के बाद भी आरोप गिरफ्तार नहीं हुआ है, मुझे डर है कि ये लोग मेरे चाचा को भी न मरवा दें.’ वहीं पीड़िता के चाचा ने कहा था कि ‘मामले की जांच पहले हो चुकी होती तो उनके भाई (पीड़िता के पिता) की हत्या नहीं हुई होती.’

उन्नाव-कठुआ रेप केस पर हार्दिक पटेल का स्मृति ईरानी पर तंज, बोले- चूड़ियां भेजने वाली दीदी पीएम नरेंद्र मोदी को क्या भेजेंगी

उन्नाव रेप केस पर टूटी योगी आदित्यनाथ की चुप्पी, बोले- आरोपी कोई भी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं

Tags

Advertisement