मोदी सरकार के मंत्री सत्यपाल सिंह ने यूपी के गोरखपुर में विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर कोई लड़की शादी के मंडप में जींस पहनकर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.?
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह ने एक बेतुका बयान दिया हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की शादी के मंडप में जींस पहनकर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.?सत्यपाल सिंह ने यह बयान गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना दिवस के समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस समय मंत्री जी ने यह बयान दिया उस समय मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
इसके साथ सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘अगर कोई आदमी कहने लगे कि मैं जींस पहनकर किसी मंदिर का मंहत बन जाऊ तो लोग मुझे पंसद करेंगे क्या.? कोई नहीं करेगा.’ आगे सत्यपाल सिंह ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान हिन्दू संस्कृति के मूल्यों के संरक्षण के साथ शिक्षा और चिकित्सा छेत्र में उम्दा काम कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब शिक्षा देने वाले संसथानों को शिक्षा की पहचान कराने के साथ आने वाली पीढ़ी को मानवीय मुल्यों की पहचान करानी चाहिए.
Koi aadmi agar kehne lage ki main jeans pehenke kisi mandir ka mahant ban jaaunga to log pasand karenge kya? Koi pasand nahi karega. Ya koi ladki jeans pehenkar ke shaadi ke bedi pe jaayegi to kitne ladke usse shaadi karna chahenge?: Union Minister Satyapal Singh pic.twitter.com/n8rJHSQWyz
— ANI (@ANI) December 11, 2017
कार्यक्रम के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ और सत्यपाल सिंह ने ‘भारतीय संस्कृति’ और ‘गोरक्षपीठ: योग एवं संत परंपरा’नामक दो किताबों का विमोचन भी किया. वहीं, कार्यक्रम के बीच सीएम योगी ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि इंसान दुनिया में भगवान की सबसे सुंदर रचना है. भगवान के बनाए हुए इंसान अनुपयोगी या क्षमता में कम नहीं हो सकते. जिसके बाद उन्होंने आगे कहा कि इंसान की क्षमता का विकास केवल एक गुरू ही करता है.
न्यू इंडिया के लिए PM मोदी की नई टीम, जानें किस मंत्री के पास कौन सा विभाग
https://www.youtube.com/watch?v=5NgC1YuRt9E
https://www.youtube.com/watch?v=9zy1u5eKXo4