नई दिल्लीः बीजेपी सांसद और मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से ट्वीट के जरिए विवाद खड़ा कर दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था ऐसी ही स्थिति 2047 में फिर से पैदा हो सकती है. 2047 में देश को एक और विभाजन का सामना करना पड़ सकता है.
ट्वीट में गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या के चलते विभाजन की बात कही है. उन्होंने लिखा, ‘1947 में धर्म के आधार पर ही देश का विभाजन हुआ वैसी ही परिस्थिति पुनः2047 तक होगी. 72 साल में जनसंख्या 33cr से बढ़कर 135.7cr हो गया है. विभाजनकारी ताक़तों का जनसंख्या विस्फोट भयावह है. अभी तो 35A के बहस पर हंगामा हो रहा है. आने वाले वक़्त में तो एक भारत का ज़िक्र करना असंभव होगा.’
गिरिराज सिंह ने इस ट्वीट में ”विभाजनकारी ताक़तों का जनसंख्या विस्फोट” वाली लाइन से एक वर्ग विशेष पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह इससे पहले गाय, मॉब लिंचिंग, हिन्दू धर्म, गंगा पर विवादित बयान देते आए हैं. वे दंगे के आरोपियों से जेल में मुलाकात कर भी चर्चाओं में रहे थे. नीतीश कुमार ने उनकी मुलाकात पर उनका नाम लिए बगैर नाराजगी जताई थी. उनके अधिकांश बयान धर्म विशेष को टार्गेट करने के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के लिए धर्म विशेष के लोगों को जिम्मेदार ठहराकर देश के विभाजन की बात कही है.
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…