नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि गौमूत्र यानी गाय के मूत्र से कई तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज होता है. गौमूत्र से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं. भारत सरकार का आयुष मंत्रालय गौमूत्र से दवाइयां तैयार करने पर काम कर रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि मोदी सरकार गाय के संरक्षण के लिए और गौसंवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है.
अश्विनी चौबे शनिवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर दौरे पर रहे. वहां उन्होंने वार अगेंस्ट कैंसर यानी कैंसर के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कैंसर से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को कैंसर जैसी गंभीर और खर्चीली बीमारियों के इलाज के लिए मदद मिल रही है. देशभर में बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने अपने एक बयान में गौमूत्र के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि गाय के मूत्र से कई प्रकार की दवाइयां तैयार होती हैं. कैंसर जैसी असाध्य बीमारी के लिए भी गौमूत्र फायदेमंद होता है. भारत सरकार ने भी गौसंवर्धन के लिए योजना बनाई है. इस पर आयुष मंत्रालय भी गंभीरता से काम कर रहा है.
अश्विनी चौबे बिहार से बीजेपी सांसद हैं. इससे पहले वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. इस साल जून में जब बिहार के मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में इंसेफेलाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत हो रही थी तो अश्विनी चौबे विवादों में आए थे. उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे पर इंसेफेलाइटिस के मुद्दे पर हो रही अहम बैठक के दौरान सोने का आरोप लगा था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे मनन चिंतन कर रहे थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…