नई दिल्ली.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट में नौकरी-पेशा वालों के लिए इनकम टैक्स स्लैब यानी आयकर दर में कोई छूट नहीं दी लेकिन स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार का ऐलान करके टैक्स लगने की आय 2.50 लाख से बढ़ाकर 2.90 लाख कर दी. इस तरह से सैलरी वालों को अब 2.50 लाख से ज्यादा कमाई पर लग रहा टैक्स 2.90 लाख की कमाई से शुरू होगा. बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन की वापसी के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट और मेडिकल अलाउंस वापस लेने का भी प्रस्ताव है. फायदा और नुकसान मापने के बाद पता चलता है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन से जो बचेगा, उससे ज्यादा चला जाएगा क्योंकि परिवहन और मेडिकल भत्ते की छूट खत्म होगी और आयकर पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेस 3 परसेंट से बढ़कर 4 परसेंट हो जाएगा.
40 हजार स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ-साथ मेडिकल और ट्रेवल एलावंस खत्म होने से लोगों को टैक्स छूट आय में 5800 रुपये का फायदा हुआ है. ये छूट असल में फायदा है या घाटा, ये इस पर निर्भर करेगा कि वह किस इनकम टैक्स स्लैब में है. जो अभी आय पर 5 प्रतिशत टैक्स भर रहे हैं वह 290 रुपये बचाएंगे. जो 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत टैक्स चुका रहे हैं वह टैक्स में क्रमश 1160 और 1740 रुपये की बचत करेंगे. लेकिन 4 परसेंट सेस लगने के बाद वो जो टैक्स भरेंगे और उस टैक्स पर 4 परसेंट मेडिकल और एजुकेशन सेस देंगे, उससे उनकी बचत गायब हो जाएगी और जेब में थोड़ा-बहुत चूना ही लगेगा.
मनमोहन सिंह सरकार के जमाने में 2005-06 में पी चिदंबरम ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को खत्म करके 15000 रुपये मेडिकल एलाउंस और 19200 रुपये ट्रांसपोर्ट अलाउंस लाया था. अरुण जेटली ने उन दोनों को खत्म करने का प्रस्ताव रखते हुए इस मद में टोटल डिडक्शन 40 हजार करने का प्रस्ताव रखा है. जेटली ने बुजुर्गों के लिए बैंक जमा पर ब्याज आय की छूट 50,000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.5 फीसदी बढ़ा है (90 हजार करोड़) और टैक्स चुकाने वालों की तादाद 19.25 लाख बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा 5.95 लाख करोड़ रुपये है जो जीडीपी का 3.5 परसेंट हैं. वित्त मंत्री ने 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स में 5 परसेंट की छूट देने का ऐलान किया है.
पढ़ें- Union Budget 2018: तमाम खर्चों पर शिक्षा और स्वास्थ्य सेस 3 से बढ़कर 4 फीसदी होगा
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…