अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि मुंबई लोकल नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही 4267 मानव रहित क्रॉसिंग को डिजिटल किया जाएगा।
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश किया। इसमें रेल यात्रियों को भी वित्त मंत्री ने तोहफा दिया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि मुंबई लोकल नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही 4267 मानव रहित क्रॉसिंग को डिजिटल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी भारतीय रेल ब्रॉडगेज हो जाएगी। साथ ही 600 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने भाषण के दौरान कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाए जाएंगे, साथ ही ट्रेनें और स्टेशन वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए सितंबर 2017 में बुलेट ट्रेन की नींव रखी गई थी। गुजरात के वडोदरा में एक संस्थान बनाया जा रहा है,जिसमें लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
All railways stations with more than 25,000 footfall to have escalators. All railways stations and trains to have Wi-Fi and CCTVs progressively: Arun Jaitley #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018