Uniersal Basic Income Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार देश में एक धमाकेदार स्कीम लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ये स्कीम लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है. इस मास्टर स्ट्रोक कही जाने वाली स्कीम के तहत अब लोगों के बैंक खातों में हर महीने पैसे डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने ये बड़ी रणनीति बनाई है.
नई दिल्ली. हाल ही में भाजपा तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हार गई. इसके बाद पार्टी के दिग्गज नेता इस हार पर मंथन में जुट गए. पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार को स्वीकार किया और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी लोकसभा चुनाव से अपनी सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी के दिग्गज नेता देशभर में प्रचार में जुट गए हैं. साथ ही सरकार देशवासियों के लिए कई तरह की नई योजना भी ला रही है. भाजपा अपनी चुनाव जीतने की रणनीति के तहत ये योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम. इस योजना को लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक या गेम चेंजर कहा जा रहा है.
ये किसानों की कर्जमाफी योजना से भी आगे है. इस योजना में किसान, व्यापारी, बेरोजगार युवा समेत सभी नागरिक शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत देश के उन सभी नागरिकों के बैंक खाते में हर महीने पैसे डाले जाएंगे जो जीरो इनकम यानि की बेरोजगार हैं या जिनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है. इसमें एक निर्धारित रकम इन लोगों के बैंक खाते में सीधा डाली जाएगी. हालांकि इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी नहीं की गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि पीएमओ इसपर अभी विचार कर रहा है और जल्द ही इस पर चर्चा करने के लिए सभी मंत्रालयों के साथ बैठक भी करेगा.
PM @narendramodi attends Jan Abhar Rally at Dharamshala, Himachal Pradesh. #JaiModi4Himachal https://t.co/pUixzvr3l5
— BJP (@BJP4India) December 27, 2018
इस बैठक में योजना पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद इस की पूरी प्लानिंग की जाएगी. ये सारे काम पूरे होते ही योजना की घोषणा की जाएगी और इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. योजना लागू होते ही बेरोजगार और कमाई का कोई साधन नहीं होने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. इसके अलावा सरकार एक और योजना लाने की तैयारी कर रही है जो केवल किसानों के लिए ही होगी. इस योजना के तहत कम कीमत पर फसल बेच चुके किसानों को नुकसान की भारपाई करने के लिए एक निर्धारित रकम दी जाएगी. नुकसान भरपाई की ये रकम भी किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना पर सरकार विचार कर रही है.