Unemployment Rate Social Reaction: देश की बेरोजगारी दर पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. एनएसएसओ की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बेरोजगारी दर 6.1 है. जो 1972 के 6.0 प्रतिशत को पीछे छोड़ चुका है. इस खुलासे पर विपक्षी दल के साथ-साथ आम लोग भी मोदी सरकार पर हमलावर है.
नई दिल्ली. Unemployment Rate Social Reaction: राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) की पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते वर्ष बेरोजगारी दर पिछले 45 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा रही. अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस रिपोर्ट का खुलासा किया है. जिसके बाद बेरोजगारी दर पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही है. सोशल मीडिया ट्विटर पर #howsTheJobs और #unemployment ट्रेंडिग में रहा. इस मसले पर आम लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
लोगों के रिएक्शन से पहले बता दें कि एनएसएसओ की पीएलएफएस रिपोर्ट नोटबंदी के बाद तैयार किया गया पहला सर्वेक्षण रिपोर्ट है. मिली जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2017-18 की बेरोजगारी दर ने 1972 के बाद से सबसे अधिक रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट को दिसंबर में सरकार के पास भेजा गया था. लेकिन मोदी सरकार ने इस रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया.
NoMo Jobs!
The Fuhrer promised us 2 Cr jobs a year. 5 years later, his leaked job creation report card reveals a National Disaster.
Unemployment is at its highest in 45 yrs.
6.5 Cr youth are jobless in 2017-18 alone.
Time for NoMo2Go. #HowsTheJobs pic.twitter.com/nbX4iYmsiZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2019
पीएलएफएस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किए जाने से नाराज राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. अर्थशास्त्री पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि सरकार उनकी काम को गंभीरता से नहीं लेती. उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में इस समय बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत है. जो पिछले 45 सालों में रहे बेरोजगारी दर से अधिक है. पिछले बार साल 1972 में सर्वाधिक बेरोजगारी दर 6.0 रही थी. जिसे अब पीछे छोड़ दिया गया है.
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं.
ये सरकार देश के युवाओं से पकोड़े तलवा कर ही मानेगी ! बहुत बड़ा सूतिया काटा है आपने देश का @narendramodi जी ये देश की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी और अब लंबी लंबी फेंकना बंद कर दीजिये #HowstheJobs pic.twitter.com/iJ4NuicQHC
— Anshuman Singh (@AnshumanSP) January 31, 2019
वो कहते थे बेरोजगारी पर कोई डाटा ही नहीं है
और जब डाटा आया तो साहेब ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया बेरोजगारी फैलाने के मामले में।#HowsTheJobs #BudgetSession pic.twitter.com/LuzoGkMKYB
— zohan (@Aakib_zayed) January 31, 2019
देश को रोज़गार के झूठे आँकड़े देने वाली भाजपा सरकार की सच्चाई आज खुल गयी है जबकि पता चला है कि पिछले 45 सालों में सबसे अधिक बेरोज़गारी 2017-18 में रही है. अब ये बेरोज़गार युवा ही भाजपा को अगले चुनाव में बेरोज़गार करेंगे. @yadavakhilesh#HowstheJobs pic.twitter.com/Od9drIFDMj
— Sandeep Yadav A2Y (@SandeepA2Y_) January 31, 2019
मेरा वोट कमल को था, कमल को हैं और कमल को ही रहेगा |
जय हिंद#JindByelection #JindByPolls #jindbypoll #DisruptionOfCorruption #HowsTheJobs #YuvaBharatWithModi #Jind #JindResults #ThursdayThoughts #PresidentKovind #BudgetSession https://t.co/NQmSaAwnCr
— For BJP India (@ForBJPIndia) January 31, 2019
Gobhi : how's the #unemployment ?
Bhakt : high sir. pic.twitter.com/t8p2eUMfPY
— Azy (@Azycontroll_) January 31, 2019
Unemployment highest in 45 years! @sifydotcom cartoon #unemployment pic.twitter.com/3YCPBsKXAz
— Satish Acharya (@satishacharya) January 31, 2019
पिछले बार साल 1972 में सर्वाधिक बेरोजगारी दर 6.0 रही थी. जिसे अब पीछे छोड़ दिया गया है.