Uddhav Thackeray On Operation Lotus: ऑपरेशन लोटस पर बोले उद्धव ठाकरे- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओं, फिर देखता हूं

Uddhav Thackeray On Operation Lotus: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजस्थान में जारी सियासी संकट और ऑपरेशन लोटस के सवाल पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी सरकार के कामकाज पर बातचीत की है. ठाकरे ने अपनी सरकार को तीन पहियों वाली सरकार बताया है और कहा है कि इसका कंट्रोल उनके हाथों में है.

Advertisement
Uddhav Thackeray On Operation Lotus: ऑपरेशन लोटस पर बोले उद्धव ठाकरे- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओं, फिर देखता हूं

Aanchal Pandey

  • July 26, 2020 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Uddhav Thackeray On Operation Lotus: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए, मैं अभी देखता हूं. उन्होंने कहा कि इंतजार किसका है? अब सरकार गिराओ, सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है. पर स्टेरिंग मेरे ही हाथ में है. बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के साथ ही खड़ा रहूंगा. मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं. कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा. शिवसेना मुखपत्र सामना से बात करते हुए महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, लेकिन रास्ता निकालेंगे.

ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि करके देखो ना. मैं भविष्यवाणी कैसे करूंगा? आप करके देखो. जोड़-तोड़ करके देखो. एक महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है कि ऐसा कोई भी विपक्षी नेता दिखाओ जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है, मुख्यमंत्री बना है.

सीएम उद्धव ने कहा कि आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या मिलता नहीं है कि आप दूसरी पार्टी में जाते हैं. कई जगह पर ऐसे उदाहरण हैं. ऐसे तोड़फोड़ होता है उसके पीछे ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ यही नीति सबने अपनाई है. सीएम उद्धव ने सवाल पूछते हुए कहा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये तीन पार्टियों की सरकार है. केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ ना? पिछली बार जब मैं एनडीए की मीटिंग में गया था, तब तो 30-35 पहिए थे. मतलब रेलगाड़ी थी.

Priyanka Gandhi Target BJP: प्रियंका गांधी का BJP पर निशाना- चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही मोदी सरकार

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी ड्रामे पर बोली कांग्रेस- मास्टर के बयान को हूबहू पढ़ रहे हैं राज्यपाल

Tags

Advertisement