October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कोडिनार विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की जंग !
कोडिनार विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की जंग !

कोडिनार विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की जंग !

  • WRITTEN BY: Hasin Ahmed
  • LAST UPDATED : December 8, 2022, 4:31 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: कोडिनार विधानसभा सीट को गिर सोमनाथ ज़िले की चारों विधानसभा सीटों में सबसे ख़ास माना जाता है। इस सीट पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की भी नज़र रहती है। वर्तमान समय में कांग्रेस के मोहन मालव यहां से विधायक हैं। यहां से भाजपा विधायक दीनू बोघा सोलंकी जो साल 1998, 2002 और साल 2007 के चुनावों में लगातार तीन बार चुनाव जीते थे, उनपर अमित जेठवा जो कि एक RTI एक्टिविस्ट यानि सूचना के अधिकार के पैरोकार की हत्या का आरोप लगा था, मामले की सुनवाई के समय दीनू बोघा को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

दीनू बोघा के इस्तीफ़े के बाद के राजनातिक समीकरण

इस वाक़िये के बाद चुनाव में कांग्रेस के बी.डी. करसन को कोडिनार विधानसभा सीट पर जीत मिली। 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के ही जेठाभाई दानाभाई सोलंकी के सिर पर जीत का सेहरा बंधा। इसके बाद ये इलाका भाजपा के गढ़ के तौर पर मशहूर हो गया और उनका प्रभाव राज्यसभा और विधानसभा दोनों के ही चुनावों में देखने को मिलता है। इन सब बातों से इतर अभी कांग्रेस पार्टी इस सीट पर काबिज़ है, लेकिन कांग्रेस के जीतने के बाद भी आज तक दीनू भाई सोलंकी का इस सीट पर दबदबा माना जाता है।

अमित शाह और दीनू बोघा सोलंकी के बीच दोस्ती

गुजरात की सियासी उठापटक ने अमित शाह और दीनू बोघा सोलंकी के बीच दोस्ती कायम की और दोनों ही लोगों का राजनीति में वर्चस्व बढ़ता ही चला गया। कोडि‍नार विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 234839 है। इनमें 119,622 पुरूष और 114,967 मह‍िला मतदाता हैं।

  1. भाजपा से प्रद्युन्म वाजा (Dr. Pradyuman Vaja) – बीजेपी ने प्रद्युम्न वाजा पर भरोसा दिखा कर टिकट दिया है. उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उन्होंने कानून में स्नातक की पढ़ाई की है।
  2. कांग्रेस से महेशभाई मकवाना – कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक मोहनलाल वाला के हटाकर इस बार महेशभाई मकवाना को टिकट दिया है, कांग्रेस ने इस इलाके के कई और मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं जैसे कि, झालोड़, नानदोड़ और रापड़। उनके पास 432164 रुपये की चल संपत्ति है और उन्‍होंने 10वीं तक पढ़ाई की है।

 

  1. आम आदमी पार्टी से वलजीभाई मकवाना – आम आदमी पार्टी ने वलजीभाई मकवाना को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके पास 6,47,557.32 रुपये की चल संपत्ति है। आम आदमी पार्टी के इस प्रत्याशी ने 11वीं तक की पढ़ाई की है।भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

    जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन