Chhattisgarh News: राजस्थान में ED की छापेमारी पर बोले टीएस सिंह देव, ऑपरेशन लोटस पर क्यों नहीं दिया ध्यान?

नई दिल्ली। चुनाव के बीच राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर वाले आवासों पर ईडी ने गुरुवार को छापा मारा। साथ ही साथ ईडी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव […]

Advertisement
Chhattisgarh News: राजस्थान में ED की छापेमारी पर बोले टीएस सिंह देव, ऑपरेशन लोटस पर क्यों नहीं दिया ध्यान?

Arpit Shukla

  • October 28, 2023 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। चुनाव के बीच राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर वाले आवासों पर ईडी ने गुरुवार को छापा मारा। साथ ही साथ ईडी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए भी तलब किया।

छापेमारी पर भड़के टीएस सिंह देव

अब ईडी की कार्रवाई को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। इसी कड़ी में अब प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी प्रतिक्रिया दी है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इडी का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इडी को निष्पक्ष रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं दिखना चाहिए कि जो एक राजनैतिक पक्ष के लोग या कारोबारी हैं, जो किसी से जुड़े हुए हैं सिर्फ उन पर ही कार्रवाई हो रही है। टीएस सिंह देव ने कहा कि गलती है, यह तो हो ही नहीं सकता कि गलतियां सिर्फ एक राजनैतिक पक्ष या विपक्ष के लोग ही करते हों और सत्ता पक्ष के लोग ना करते हों।

ईडी को घेरा

टीएस सिंह देव ने कहा कि यह ऑपरेशन लोटस कहां से होता है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी राशियों की बात हम लोग सोचते हैं, तो यह ऑपरेशन लोटस और यह कमल कहां से खिलता है। टीएस सिंह देव ने सवाल किया कि उस पर ईडी ने ध्यान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ही नागरिक आपूर्ति निगम में घोटला हुआ। नगद राशि मिली और आयकर विभाग ने मामले में जांच की। उसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि इस पर ईडी ने कार्रवाई क्यों नहीं की।

Advertisement