Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बताया हत्या की साजिश

गुजरात में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बताया हत्या की साजिश

अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष की कार को सूरत हाईवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना को तोगड़िया और विहिप के कार्यकर्ताओं ने हत्या की साजिश करार दिया है.

Advertisement
Preveen togadia
  • March 7, 2018 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सूरतः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बुधवार को बाल-बाल बच गए. सूरत के कामरेज के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसा उस वक्त हुआ जब प्रवीण तोगड़िया सूरत जा रहे थे. हालांकि इस हादसे में उन्हें कोइ चोट नहीं आई है लेकिन विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस दुर्घटना को उन्हें मारे जाने की साजिश करार दे दिया है.

ट्रक के कार को टक्कर मारने से तोगड़िया की कार और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण तोगड़िया बड़ौदा से सूरत जा रहे थे तभी हाईवे पर ये हादसा हो गया. बुधवार सुबह हुई इस घटना को विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष तोगड़िया और कार्यकर्ताओं ने हत्या की साजिश करार दिया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि प्रवीण तोगड़िया अपने विवादित बयानों के लिए कई बार चर्चा में रहते हैं. कट्टर हिंदू छवि के लिए जाने जाने वाले प्रवीण तोगड़िया के कई बयानों के विवाद खड़ा हो चुका है. उनके इन बयानों से बीजेपी ने कई बार किनारा किया है.

यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने किया वैलेंटाइन डे का समर्थन, कहा- युवा-युवती प्यार नहीं करेंगे तो दुनिया कैसे चलेगी?

जेड प्लस सिक्योरिटी वालों को कैसे गच्चा दे गए विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया , जानिए पूरी कहानी

 

Tags

Advertisement