नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसे मुद्दे के रूप में जाना जाता है जहां लगभग सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा चुकी है और पिछले 3 साल से यह मुद्दा गरम है. अब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अहम बयान दिया है जो कि कांग्रेस के लिए मरहम की तरह है.
तेलंगाना के सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केसीआर ने कहा है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान 11 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुए थे और तत्कालीन सरकार ने इसकी पब्लिसिटी नहीं की.
मालूम हो कि के. चंद्रशेखर राव साल 2004-2006 के दौरान मनमोहन सिंह सरकार में लेबर एंड एनवायरनमेंट मिनिस्टर रह चुके हैं. शुक्रवार को मिरयालगुडा में एक रैली के दौरान केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं.
शुक्रवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि जब मैं यूपीए शासन के दौरान कैबिनेट मिनिस्टर था, तब कांग्रेस सरकार ने 11 बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किए, लेकिन एक भी खबर बाहर नहीं आई. यह ऐसी बात है जो बहुत सामान्य है और दोनों देशों की तरफ से किए जाते हैं. ये सीमा पर होने वाली सामान्य गतिविधि है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने इसपर राजनीति की.
टीआरएस चीफ केसीआर ने कहा कि पीएम मोदी पुलवामा हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित बालाकोट में एयक स्ट्राइक करने के बाद 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा कर रहे हैं, वहीं जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि एयर स्ट्राइक में एक चींटी की भी नहीं मरी है.
केसीआर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, अर्थव्यवस्था समेत और कई मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार ऐसा कर रही है.
केसीआर ने कहा कि प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर जनता से झूठ बोलते हैं और उन्होंने गरीबों, किसानों और स्टूडेंट्स के लिए कुछ नहीं किया है. पिछले 5 साल के दौरान लगातार जनता से वादे किए गए हैं, लेकिन उन वादों पर अमल की कोशिश नहीं हुई है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…