Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: बीजेपी शासन में गाय का गुणगान करने के नेता गण थक नहीं रहे हैं. सड़कों और मवेशीखानों में भले गाय की देखभाल अच्छे से न हो रही हो, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में गाय की महानता का बखान करना बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता कर्तव्य समझते हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय को लेकर दिए हालिया बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. दरअसल, रावत ने कहा था कि गाय एकमात्र ऐसी जीव है जो ऑक्सीजन सांस लेने के साथ ही उसे छोड़ती भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाय को छोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी ठीक हो सकती है.
उत्तराखंड के सीएम के इस अजीबोगरीब दावे के बाद लोगों ने भी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है और कहा है कि सीएम अगर ऐसी दकियानुसी बातें कहेंगे तो जनता का क्या होगा. वहीं कुछ यूजर ने कहा कि इस रहस्यमयी खोज के लिए आपको नोबेल अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. वहीं कुछ ने कहा कि यह बायोलॉजी के सिद्धांतो के बिल्कुल विपरीत है.
देखें त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय वाले बयान पर लोगों ने किस तरह मजे लिए.
नवीन छेत्री लिखते हैं- अब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मास्क की जगह काव मास्क लगाएं.
डॉ. प्रिया जीवनधाम लिखती हैं- उत्तराखंड के सीएम को काव फैलोशिप शुरू करना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए.
मालूम हो कि उत्तराखंड के सीएम द्वारा गाय पर दिए बयान के बाद जैसे ही लोगों ने रिएक्ट करना शुरू किया, वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पहाड़ के लोगों की भावना है और सीएम रावत ने सिर्फ उसे आवाज दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार के एक कार्यक्रम में ये भी कहा कि गाय ऑक्सीजन छोड़ती है, इसीलिए उसे माता कहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किडनी और हृदयरोग की समस्या में गाय का गोबर और गोमूत्र काफी उपयोगी है.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…