Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: बीजेपी शासन में गाय का गुणगान करने के नेता गण थक नहीं रहे हैं. सड़कों और मवेशीखानों में भले गाय की देखभाल अच्छे से न हो रही हो, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में गाय की महानता का बखान करना बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता कर्तव्य समझते हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय को लेकर दिए हालिया बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. दरअसल, रावत ने कहा था कि गाय एकमात्र ऐसी जीव है जो ऑक्सीजन सांस लेने के साथ ही उसे छोड़ती भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाय को छोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी ठीक हो सकती है.
उत्तराखंड के सीएम के इस अजीबोगरीब दावे के बाद लोगों ने भी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है और कहा है कि सीएम अगर ऐसी दकियानुसी बातें कहेंगे तो जनता का क्या होगा. वहीं कुछ यूजर ने कहा कि इस रहस्यमयी खोज के लिए आपको नोबेल अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. वहीं कुछ ने कहा कि यह बायोलॉजी के सिद्धांतो के बिल्कुल विपरीत है.
देखें त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय वाले बयान पर लोगों ने किस तरह मजे लिए.
नवीन छेत्री लिखते हैं- अब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मास्क की जगह काव मास्क लगाएं.
डॉ. प्रिया जीवनधाम लिखती हैं- उत्तराखंड के सीएम को काव फैलोशिप शुरू करना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए.
मालूम हो कि उत्तराखंड के सीएम द्वारा गाय पर दिए बयान के बाद जैसे ही लोगों ने रिएक्ट करना शुरू किया, वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पहाड़ के लोगों की भावना है और सीएम रावत ने सिर्फ उसे आवाज दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार के एक कार्यक्रम में ये भी कहा कि गाय ऑक्सीजन छोड़ती है, इसीलिए उसे माता कहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किडनी और हृदयरोग की समस्या में गाय का गोबर और गोमूत्र काफी उपयोगी है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…