Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय पर दिए अजीबोगरीब बयान पर सोशल मीडिया यूजर बोले- इसके लिए आपको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए

Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय पर दिए अजीबोगरीब बयान पर सोशल मीडिया यूजर बोले- इसके लिए आपको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए

Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय को लेकर दिए हालिया बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ रही है. उत्तराखंड के सीएम ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि गाय एकमात्र ऐसी जीव है जो ऑक्सीजन सांस लेने के साथ ही उसे छोड़ती भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाय को छोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी ठीक हो सकती है. रावत के इस बयान के बाद फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर मजे ले रहे हैं कि आपकी इस अनोखी खोज के लिए आपको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. देखें उत्तराखंड के सीएम के दिए अजीबोगरीब बयान पर लोगों की फनी प्रतिक्रियाएं.

Advertisement
Trivendra-Singh-Rawat-Cow-Oxygen-Statement-Social-Media-reaction
  • July 26, 2019 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement Social Media reactions: बीजेपी शासन में गाय का गुणगान करने के नेता गण थक नहीं रहे हैं. सड़कों और मवेशीखानों में भले गाय की देखभाल अच्छे से न हो रही हो, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में गाय की महानता का बखान करना बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता कर्तव्य समझते हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय को लेकर दिए हालिया बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. दरअसल, रावत ने कहा था कि गाय एकमात्र ऐसी जीव है जो ऑक्सीजन सांस लेने के साथ ही उसे छोड़ती भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाय को छोड़ी देर सहलाने से लोगों की सांस की बीमारी ठीक हो सकती है.

उत्तराखंड के सीएम के इस अजीबोगरीब दावे के बाद लोगों ने भी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है और कहा है कि सीएम अगर ऐसी दकियानुसी बातें कहेंगे तो जनता का क्या होगा. वहीं कुछ यूजर ने कहा कि इस रहस्यमयी खोज के लिए आपको नोबेल अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. वहीं कुछ ने कहा कि यह बायोलॉजी के सिद्धांतो के बिल्कुल विपरीत है.

देखें त्रिवेंद्र सिंह रावत के गाय वाले बयान पर लोगों ने किस तरह मजे लिए.

नवीन छेत्री लिखते हैं- अब हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मास्क की जगह काव मास्क लगाएं.

डॉ. प्रिया जीवनधाम लिखती हैं-  उत्तराखंड के सीएम को काव फैलोशिप शुरू करना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए. 

https://twitter.com/Priyadoc22/status/1154673008658616320

https://twitter.com/im_anujjaiswal/status/1154678488680370177

मालूम हो कि उत्तराखंड के सीएम द्वारा गाय पर दिए बयान के बाद जैसे ही लोगों ने रिएक्ट करना शुरू किया, वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि यह पहाड़ के लोगों की भावना है और सीएम रावत ने सिर्फ उसे आवाज दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार के एक कार्यक्रम में ये भी कहा कि गाय ऑक्सीजन छोड़ती है, इसीलिए उसे माता कहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किडनी और हृदयरोग की समस्या में गाय का गोबर और गोमूत्र काफी उपयोगी है.

Trivendra Singh Rawat Cow Oxygen Statement: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान- गाय एकमात्र ऐसी जीव जो ऑक्सिजन लेती भी है और छोड़ती भी, गाय को सहलाने से दूर होती है सांस की बीमारी

Women MPs Demand Suspension Of Azam Khan: बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी, जेडीयू, एनसीपी, टीएमसी समेत कई दलों ने की सपा सांसद आजम खान को बर्खास्त करने की मांग

Tags

Advertisement