Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • त्रिपुरा में आज से ‘भगवा’ राज, बिप्लव देब ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जिष्णु देव वर्मा बने डिप्टी सीएम

त्रिपुरा में आज से ‘भगवा’ राज, बिप्लव देब ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जिष्णु देव वर्मा बने डिप्टी सीएम

25 साल बाद त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ढहाकर बीजेपी की नई सरकार शुक्रवार को सत्ता पर काबिज हो गई. प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार ने मुख्यमंत्री और जिष्णु देव वर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बिप्लब देब ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व सीएम माणिक सरकार को न्योता भेजा था. सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे. बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

Advertisement
Tripura New Cm Biplab Deb Kumar Oath
  • March 9, 2018 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतलाः त्रिपुरा में दो दशक से ज्यादा वक्त के बाद लेफ्ट का राज खत्म कर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार ने शपथ ली. त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जिष्णु देव वर्मा सूबे के उपमुख्यमंत्री बनाए गए. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इसके अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी त्रिपुरा में बीजेपी सरकार के सत्ता पर काबिज होने की शुरूआत के गवाह बने.

गुरुवार को बिप्लब देब पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को भी समारोह में शामिल होने का न्योता देने गए थे. उनके साथ बीजेपी के महासचिव राम माधव भी थे. दोनों ने माणिक सरकार से मुलाकात की और पूर्व सीएम ने सहर्ष भाव से बिप्लब देब का न्योता स्वीकार किया. शपथ ग्रहण समारोह में माणिक सरकार भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि सुदियो रॉय बर्मन (अगरतला), प्रणब देब (उदयपुर), मनोज देब (अमरपुर), रतनलाल नाथ (मोहनपुर) और संतना चकमा बिप्लब देब के कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को अमित शाह नगालैंड के नए सीएम नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे.

त्रिपुरा की बात करें तो इस बार बीजेपी ने 25 साल से सत्ता पर काबिज लेफ्ट का किला ढहा दिया. पार्टी इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार और आरएसएस नेता सुनील देवधर को दे रही है. बता दें कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीटें हासिल कीं हैं. वहीं उसकी सहयोगी जनजातीय पार्टी आईपीएफटी ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस तरह लेफ्ट के गढ़ में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सीपीआई(एम) ने 16 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला. 1 सीट पर चुनाव नहीं हो पाया.

त्रिपुरा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य में रूसी क्रांति के नायक कहे जाने वाले व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति ढहा दी गई. जिसके बाद देश में मूर्ति तोड़ राजनीति की शुरूआत हो गई. पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी.. एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की गंदी राजनीति होने लगी. यहां तक कि यूपी के बलिया में हनुमान जी की मूर्ति तक से छेड़छाड़ की गई. पीएम मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और इन घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

त्रिपुरा में किला फतह करने बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी, डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत

Tags

Advertisement