अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल पांच दिन ही बचे हैं। यहां 16 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव अजय कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि राज्य में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो कोई वरिष्ठ आदिवासी नेता ही राज्य का […]
अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल पांच दिन ही बचे हैं। यहां 16 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव अजय कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि राज्य में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो कोई वरिष्ठ आदिवासी नेता ही राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा।
उनाकोटि जिले के कैलाशहर में संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा, हम चुनाव के बाद अगर सत्ता में आते हैं, तो माकपा के एक शीर्ष आदिवासी नेता व ‘माटी पुत्र’ राज्य के सीएम होंगे। बता दें, जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय से आने वाले सीपीआई के बड़े नेताओं में से एक हैं।
कांग्रेस महासचिव का यह बयान तब आया जब शुक्रवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए वामपंथी उम्मीदवार के सवाल को टाल दिया था। जब मीडिया ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर सवाल पूछे थे तो उनका जवाब था कि ये फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सीनियर वामपंथी नेता और चार बार सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके माणिक सरकार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
बता दें, त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव होना है। जबकि मेघालय और नागलैंड में 27 फरवरी को मतदान है। तीनों राज्यों के लिए वोटों की गिनती एक साथ दो मार्च को होगी। त्रिपुरा में बीजेपी ने जहां 55 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं पांच सीटें पर भाजपा की गठबंधन पार्टी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा चुनाव लड़ेगी।
इससे पहले बीजेपी ने 9 फरवरी को अपना संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें राज्य की सत्ता में जीतने के लिए पार्टी को ओर से कई लोक लुभावन वादे किए है। चुनावी घोषणा पत्र में आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं, छात्र- छात्राओं, आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और किसानों पर फोकस किया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार