अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने सूचना-प्रौद्योगिकी सुविधाओं को लेकर बयान दिया था कि भारत में इंटरनेट और सैटेलाइट महाभारत काल से है. जिस पर जब विपक्षी पार्टियों ने उनका विरोध शुरू हो गया लेकिन उसके बाद भी वह अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि संकीर्ण बुद्धि वाले लोग ये विश्वास करना कठिन लगता है. वे अपने देश की उपलब्धियों से ज्यादा दूसरे देशों की उपलब्धियों को बड़ा मानते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई पर विश्वास करो न खुद भ्रमित हों और न ही दूसरों को भ्रमित करें. बता दें कि मंगलवार को बिप्लब देब ने बयान दिया था कि भारत में इंटरनेट और सैटेलाइट महाभारत के समय से ही है. उन्होंने कहा था कि “हमारा देश वह देश है जहां महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया। इसका अर्थ है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलॉजी थी. उस जमाने में महारे देश में वह तकनीक थी”
सीएम बिप्लब देब ने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस देश में पैदा हुआ जहां टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है. बता दें कि पिछले महीने भाजपा ने बिप्लव देव की अगुआई में त्रिपुरा में इतिहास रचा था और 25 वर्षों से सत्ता में काबिज लेफ्ट पार्टी को हराकर सरकार बनाई थी. बिप्लब देब पहली बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने हैं. ये राज्य के 10वें सीएम हैं.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…