अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दो दिन में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन नतीजों से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया है, फ़िलहाल उन्हें अहमदाबाद कोर्ट ले जाया गया है. अहमदाबाद कोर्ट जाने से पहले उन्होंने कि यह “विडंबना” है कि एक पुल […]
अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दो दिन में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन नतीजों से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया है, फ़िलहाल उन्हें अहमदाबाद कोर्ट ले जाया गया है. अहमदाबाद कोर्ट जाने से पहले उन्होंने कि यह “विडंबना” है कि एक पुल गिरने के बाद पीएम की मोरबी यात्रा पर एक ट्वीट करने के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि “ओरेवा का मालिक मुक्त है.” बता दें, ओरेवा समूह के पास मोरबी के पुल के रेनोवेशन एक ठेका था, जो ढह गया था, जिसके परिणामस्वरूप अक्टूबर में इसके फिर से खुलने के सिर्फ चार दिनों के बाद ही 130 से ज्यादा मौतें हुईं.
बता दें, गोखले ने 1 दिसंबर को “आरटीआई से खुलासा किया कि पीएम की मोरबी यात्रा में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए”, इसके साथ ही अखबार की कतरनों जैसी दिखने वाली तस्वीरों को भी उन्होंने अपने ट्वीट के साथ संलग्न किया था. गोखले की गिरफ्तारी पर पुलिस का कहना है कि “एक नागरिक” ने उन्हें शिकायत की थी और उसी शिकायत के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया फिर कोरोना परीक्षण के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
साकेत गोखले के मुद्दे को लेकर तृणमूल नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा, “हम लोगों ने देश में एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया तो हमारे खिलाफ जांच होने लगी. सरकार शुरू में भरोसा देती है, लेकिन बाद में मानती नहीं है. डेरेक ओ ब्रायन मीटिंग छोड़कर इस मुद्दे पर गुजरात गए, फिर जब हमने ये मुद्दा उठाया तो दूसरी पार्टियों ने हमारा समर्थन किया. एजेंसी अपने सम्मान के मुताबिक काम नहीं करती, संसद में भी ये मुद्दा उठने वाला है.”
गौरतलब है, गोखले पर मोरबी हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है.
Poll of the polls: आठ एजेंसियों ने बता दिया गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार
नोएडा: एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी ने सभी अविवाहित किराएदारों को घर खाली करने को कहा