नई दिल्ली, साउथ दिल्ली के मेयर की ओर से नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने के ऐलान के बाद इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है. पहले इस फैसले पर AIMIM चीफ ने केंद्र सरकार को घेरा। अब इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्हीने ट्वीट कर कहा कि- ‘मैं दक्षिण दिल्ली में रहती हूं. संविधान मुझे अनुमति देता है कि मैं जब चाहूं मीट खा सकती हूं और दुकानदार को अपना व्यापार चलाने की आजादी देता है. ”
मीट की दुकानों को बंद रखने के सन्दर्भ में SDMC के मेयर ने कमिश्नर को पत्र लिखकर आदेश दिए थे. इस चिठ्ठी में कहा गया कि “11 अप्रैल तक नवरात्रि हैं इस दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा की उपासना करते हैं और अपने और परिजनों के लिए मां से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं. इन दिनों हिन्दू धर्म के लोग केवल शाकाहारी भोजन करते हैं कुछ लोग प्याज और लहसुन का भी इस्तेमाल नहीं करते. नवरात्रे के दौरान लोग मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन भी नहीं करते है, ऐसे में मंदिरो के आस-पास मीट की दुकान होने से लोग असहज महसूस करते हैं और उनकी धार्मिक भावनाओं और आस्था पर फर्क पड़ता है. इसलिए इस अवधि के लिए मंदिरों के आस-पास मौजूद मीट की दुकानों को बंद किया जाए’
साउथ दिल्ली के मेयर पर तीखीं टिपण्णी करते हुए AIMIM चीफ ने ट्वीट कर कहा कि-
“मोदी बड़े उद्योगपतियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वैचारिक गुर्गों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस चाहते हैं. इससे होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह लहसुन या प्याज की तरह ही सिर्फ भोजन है. अगर लोग मीट खरीदना नहीं चाहते तो सिर्फ 99% नहीं 100% लोगों के पास मांस नहीं खरीदने का विकल्प है.”
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…